DC finally qualified for their maiden IPL final by defeating SRH in the second Qualifie. One of the five teams which has been part of every IPL season since the inception DC were the only side that hadn't played an IPL final. In fact they endured poor form from 2013 to 2018 and failed to qualify for the second round even once during this period.
आईपीएल 13 के रविवार को खेले गए क्वालिफायर टू मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से मात दी. हैदराबाद पर मिली जीत के साथ ही दिल्ली की टीम पहली बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने बेहद ही खास अंदाज में दिल्ली की टीम को फाइनल में पहुंचने की बधाई दी है.
#VirenderSehwag #IPLQualifier2 #DCTeam